Big NewsBreakingPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हुई है ब्रेन सर्जरी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है. हालांकि अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में वह कड़ी निगरानी में हैं.

बता दें कि कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर उन्होंने सोमवार दोपहर ट्वीट कर कहा था, “अस्पताल में एक अलग जांच के लिए जाने के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें. अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है.”

साल 2012 से लेकर 2017 तक राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने कोविड-19 केस बढ़ने के बाद लोगों के साथ मिलना-जुलना कम कर दिया था. उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर उन्होंने सभी तरह की सभाओं पर रोक लगा दी थी और सिर्फ कुछ ही लोगों से मिलते थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई नेताओं ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की