Bihar Assembly ElectionPoliticsफीचर

पूर्व सांसद पूर्णमासी राम UDA में हुए शामिल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | United Democratic Alliance के पटना स्थित लव कुश टावर केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुलरेज हौदा (पूर्व IAS व विश्व बैंक के पूर्व निदेशक) एवं राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण मासी राम (पूर्व सांसद व मंत्री – बिहार सरकार) ने यशवंत सिन्हा के “बदलो बिहार – बनाओ बेहतर बिहार” मुहिम को मज़बूती देते हुए अपने पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता संग UDA में शामिल हुए.

इस अवसर पर गुलरेज होदा एवं पूर्णमासी राम ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोज़गारी चरम पर है और महँगाई से जनता त्रस्त है. समाज के एक बड़े वर्ग में भय का वातावरण है. केंद्र सरकार के नये कृषि क़ानून के आधार पर खेती को कोरपोरेट के हाथों सौपने की साज़िश की डर से किसान बदहाल है. वंचित, पिछड़े, कमजोर वर्ग की घोर उपेक्षा हुई है. राज्य सरकार की सभी योजनाएँ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

UDA कोऑर्डिनेटर राजीव भृगुकुमार ने कहा कि जन संघर्ष दल के UDA में शामिल होने से यशवंत सिन्हा जी के बदलो बिहार – बनाओ बेहतर बिहार आंदोलन को मज़बूती मिलेगी.

प्रेस वार्ता में मो अशफ़ाक रहमान, मो नौशाद खान, सुरेंद्र आर्य, विद्यासागर मंडल, हरेराम पासवान, विजय बहादुर सिंह, मो इम्तियाज़ खान, मो मुस्ताक, रश्मि श्रीवास्तव, सुरेंद्र महतों, मिहिर सिंह, सुशील चौधरी एवं UDA के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.