जदयू के पूर्व एमएलसी का पार्टी से इस्तीफा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश सरकार की पार्टी जदयू से पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने इस्तीफा (Former MLC Ranveer Nandan resigns from JDU) दे दिया है. रणवीर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को भेज दिया है.
अभी पूर्व एमएलसी के जदयू से इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि पार्टी में साइडलाइन किए जाने से रणवीर नंदन काफी नाराज थे. उन्हें प्रवक्ता भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय से वो बिल्कुल गायब थे.
राज्य की राजनीति में इसे नीतीश के लिए एक झटका माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कई लोगों का कहना है कि रणवीर नंदन के पार्टी छोड़ देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पार्टी में वह एक नेता मात्र थे. उन्होंने पार्टी के लिए कुछ खास नहीं किया था.
रणवीर के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हैं. वैसे भी रणवीर नंदन पिछले दिनों में नीतीश कुमार के सामने बीजेपी के फिर गठबंधन करने की वकालत कर चुके थे. रणवीर पहले बीजेपी में रह चुके हैं.
इधर रणवीर नंदन के इस्तीफे के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दे दिया है. कुशवाहा के अनुसार, जदयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं. उन्होंने यह तक कह डाला कि जदयू के कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं और आने वाले समय में नीतीश कुमार की पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने जदयू की टेंशन और बढ़ा दी है.
सुशील मोदी के बयान का समर्थन
उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार के कई नेता बीजेपी के पास दरखास्त कर रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दें, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. क्योंकि यदि ऐसा होता है तो बिहार बीजेपी में टूट हो जाएगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुशील मोदी जो कह रहे हैं, वह बात सही है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और सीट शेयरिंग का समाधान भी जल्द ही कर लिया जाएगा.
बताते चलें, मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइडेट के नेता नीतीश कुमार विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ का सूत्रधार माने जाते हैं. इनके बुलावे पर ही सारे विपक्षी दल एक मंच पर आए और फिर एक नया गठबंधन बनाया. हालांकि अब नीतीश खुद अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं . इस कारण जदयू के नेता पार्टी को छोड़कर भागने लग गए हैं.
बिहार में सत्तारूढ़ JDU से इस्तीफों की शुरुआत हो गई है। पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। वरिष्ठ नेता रणवीर नंदन ने अपना इस्तीफा ललन सिंह को भेज दिया है।