Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

लॉकडाउन पर पूर्व CM का PM को पत्र

पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन घोषित किया है. लेकिन भारत में कोरोना (Covid-19) का प्रभाव कम होता नहीं दिख रहा है और दिन पर दिन बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन (Lockdown) के समय को अभी और बढ़ा सकते हैं.

लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावनाओं को देखते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार तथा बाहर के राज्यों में फंसे हुए गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भोजन मुहैया कराने का आग्रह किया है.

बता दें  कोरोना आपदा के बीच लॉकडाउन की वजह से  प्रभावित हुए गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए बिहार की नीतीश सरकार के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टी, समाजसेवी संस्थाएं, यहाँ तक कि रेलवे भी मदद के लिए आगे आयी है. इस संकट की घडी में हर व्यक्ति अपनी अपनी तरह से लोगों की मदद करने में योगदान दे रहा है.