PatnaPoliticsफीचर

रोजगार देने के लिए टॉस्क फोर्स का किया गठन

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में ही रोजगार उपलब्ध करने की घोषणा की है. इसके बारे में बिहार के सूचना एंव जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया है कि बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए टॉस्क फ़ोर्स का गठन किया है.

नीरज कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जो ऐलान किया गया है, उस दिशा में कार्य करना शुरु कर दिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा टॉस्क फोर्स का गठन किया है. यह टॉस्क फ़ोर्स मजदूरों से मिलकर उनके स्किल के बारे में जानकारी लेगी, ताकि बाद में उन मजदूरों को उनके स्किल के अनुरुप काम मुहैया कराया जा सके.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इसके अलावा मनरेगा और मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं के द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.  इसके  साथ ही जो मजदूर खेती करना चाहते है उन्हें खेती करने की भी व्यवस्था सरकार करेगी.

बता दें पिछले दिनों लगातार क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारा दायित्व है सबको रोजगार का अवसर मिले. अपना खुद का व्यवसाय करने वाले को सरकार हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा था  कि प्रवासियों को उनके स्किल के अनुरूप यहीं पर स्वरोजगार के लिये प्रेरित करें. हमारी चाहत है किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. बिहार में ही काम के अवसर पैदा किये जायेंगे.