RJD किसान प्रकोष्ठ का गठन

पटना (TBN रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के द्वारा खुद को राजनीतिक स्तर पर अत्यधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन की प्रक्रिया में किसान प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के द्वारा शनिवार को पार्टी के किसान प्रकोष्ठ की औपचारिक घोषणा कर दी है .
इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सुबोध कुमार यादव को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है.
चित्तरंजन गगन ने बताया कि विधायक सीताराम यादव, रविन्द्र सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, भीम सिंह, रोमा भारती, रामाशीष सिंह यादव के साथ हीं रामदेव सिंह, युगल किशोर सिंह, रामवचन पांडेय, शंभू भूषण, रामानन्द राय, अमरलाल प्रसाद यादव, मो. निसार अहमद एवं बुचुल यादव को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके साथ ही कृष्ण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, राकेश सिंह, मो. असलम आजाद, सूर्यदेव प्रसाद, कामेश्वर सिंह, शिवजन्म सिंह, अर्जुन यादव, राकेश कुमार यादव, अमरजीत मेहता एवं कृष्णा सिंह प्रदेश महासचिव बनाये गये हैं. जबकि प्रदेश सचिव के रूप में नगीना यादव, अशोक यादव, मो. कलामुद्दीन, रामेश्वर सिंह, अर्जुन सहनी एवं शक्ति सुमन उर्फ मुन्ना यादव को मनोनीत किया गया है.