PatnaPoliticsफीचर

“बिजली बिल माफ करो” अभियान की शुरुआत

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कोरोना काल में भारी भरकम बिजली बिल से राहत देने के लिए पटना में “बिजली बिल माफ करो” अभियान की शुरुआत करते हुए हजारो दुकानदारों से हस्ताक्षर लिये. 

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते हुए दामों पर विरोध जताते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम और गरीबी दोनो बढ़ती जा रही है, और साथ ही भाजपा-जदयू सरकार की बेशर्मी भी बढ़ती जा रही है.

बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पताल प्रशासन की कुव्यवस्था को लेकर आप ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण बिहार के अस्पतालों में कई आवश्यक जांच और इलाज ठप है. इसलिए नीतीश कुमार जी से हमारी मांग है कि सरकार तत्काल आवश्यक सुविधाओं को संचालित करने का प्रबंध करे ताकि लोगों को अधिक समस्या न हो.

आप ने कहा कि चिर निंद्रा में सोयी हुई भाजपा-जदयू सरकार जागिये और आपदा पर संज्ञान लीजिये. अन्यथा गद्दी छोड़िए क्योंकि आम आदमी आपकी हकीकत जान गया है, जागरूक है और आवाम आत्मनिर्भर भी हो चला है.