PatnaPoliticsफीचर

70 सालों बाद जनता ने पहली बार चुना मेयर-डिप्टी मेयर, पटना में भाजपा समर्थित सीता साहू ने मारी बाजी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के सबसे प्रतिष्ठित पटना नगर निगम चुनाव में भाजपा समर्थित सीता साहू ने मेयर पद पर जीत गई हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार निकटतम प्रतिद्वंद्वी महजबीं को पटकनी दी है. मजहबीं महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार थीं. सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहीं महजबीं को 32,955 वोट मिले. डिप्टी मेयर पद पर भी रेशमी चंद्रवंशी को जीत हासिल हुई है. चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 वोट से मात से मात दिया.

23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों का परिणाम आज घोषित किया गया है. इसको लेकर 28 दिसम्बर को 1665 पदों पर मतदान हुआ था. इसमें 1529 वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद, 68 मुख्य पार्षद पद के लिए किस्मत आजमा रहे थे. इस बार कुल 11,127 उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें तेज थी.

इसे भी पढ़ें| बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम: पटना के विजेताओं की पूरी सूची देखें

इस बार पटना नगर निगम की सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी गयी थी. पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. 70 सालों बाद राज्य में पहली बार जनता ने मेयर-डिप्टी मेयर को चुना है. इससे पहले वार्ड पार्षद चुनते थे. इस चुनाव में 32 महापौर और 16 उप महापौर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बिहार में निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है.

सीता साहू ने यहां पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी डॉ महजबीं को शिकस्त दी है. सीता साहू लगातार दूसरी बार पटना की मेयर बनी हैं. पहली बार उन्हें वार्ड पार्षद ने चुना था. इसबार जनता ने सीधे वोट देकर उन्हें अपना मेयर चुना है. सीता साहू को एक लाख 1137 वोट जबकि दूसरे स्थान पर रहीं डॉ महजबीं को 55 हजार 84 वोट मिले हैं. पटना नगर निगम बिहार का सबसे बड़ा नगर निगम है. यहां 75 वार्ड हैं. पटना में मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी मैदान में थे. लेकिन सीधा मुकाबला सीता साहू और अफजल इमाम की पत्नी के बीच हुआ. दोनों ऐसे उम्मीदवार थे जो पहले से मेयर रह चुके थे. दोनों पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

(इनपुट-एजेंसी)