RJD और JDU में जबरदस्त ट्वीटर वार

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा है कि;
मेरी हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनम्र विनती है कि कृपया आप BJP और JDU का बैनर, झंडा व बड़े नेताओं के बड़े कट-आउट लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए.हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं आप अपना प्रचार किजीए लेकिन भोजनालय को चलने दें

तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी को कहा कि हम जनसेवा ही करते हैं. सदस्य नहीं बनाते लोगों को. जबकि आपकी पार्टी के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को राजद का सदस्यता दिलाया जा रहा है. अरविंद निषाद ने ट्वीट में लिखा कि
आपदा में सेवा और आप? तेजस्वी जी, आप उप्र और बिहार की सीमा कर्मनासा के जिस भोजनालय की बात कर रहे हैं, उसमें उन्हीं भूखे मजदूरों के बीच आपकी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. न हो तो एक बार जगदा बाबू से पूछ लीजिए, ये उन्हीं का गृहजिला है और निर्देश भी उन्हीं का है.

जदयू नेता निखिल मंडल ने भी ट्वीट कर तेजस्वी पर पलटवार किया और कहा कि;
लॉकडाउन के कुछ नियम और कानून है.ये अलग बात है आपको नियम-कानून से कुछ लेना-देना है नही.खुद पास लेकर 55 दिन बाद दिल्ली से आए और अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गैरकानूनी तरीके से भोजनालय चलाने को.
आप भोजनालय चलाए,दिक्कत हो तो सरकार से मदद भी लें पर कृपया आपदा में राजनीति न करें..!!’
