स्कूली शिक्षा हरेक बच्चे का अधिकार – डॉ अशोक चौधरी

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | लॉकडाउन के बाद लाखों की संख्या में बिहार लौटे मजदूरों के बच्चों की स्कूली शिक्षा का ध्यान रखते हुए बिहार सरकार की ओर से श्रमिकों के बच्चों का शैक्षणिक दक्षता सर्वे कराया जा रहा है. यह सर्वे 15 जुलाई तक पूरा होगा, इसके साथ ही हफ्ते भर नामांकन प्रक्रिया चलेगी तथा इससे लगभग 5 लाख बच्चों को लाभ मिलेगा.
इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ट्विटर के जरिये बताया कि
आपकी सरकार-नितीष सरकार बच्चों की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है.
राज्य लौटे हर एक बच्चे को स्कूली शिक्षा मिलना उसका अधिकार है और हम जल्द ही उन्हें स्कूल भेजना शुरू कर देंगे.
नीतीश में विश्वास, बिहार का विकास.
