दारोगा तक नहीं मानते बात, छोड़ देंगे मंत्री पद – मुकेश सहनी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Animal and Fisheries Resource Minister and VIP Supremo Mukesh Sahni) मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. ऐसा उन्होंने खुद शुक्रवार को हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में कही.
इस बैठक में मुकेश सहनी काफी गुस्से में लग रहे थे. उन्होंने बैठक में सरकार में अफसरशाही होने का आरोप लगाते हए कहा कि उनकी बात नहीं मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) में भी उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. यह कहकर सहनी बैठक छोड़ कर बाहर निकल गए.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की इस बैठक (NDA legislature party meeting) में मुकेश सहनी ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. बैठक में शुरू से ही वे उखड़े-उखड़े नजर आ रहे थे.
उनकी बात दारोगा तक नहीं मानते
इस बैठक में सत्तासीन जदयू, बीजेपी, हम और वीआईपी के सभी विधायक मौजूद थे. मुकेश सहनी ने सबके सामने कहा कि सरकार में अफसरशाही इतनी हावी है कि उनकी बात दारोगा तक नहीं मानते हैं. सहनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बात एनडीए में नहीं सुनी जाती है.
बोचहां से वीआईपी को टिकट मिलना चाहिए
सहनी ने कहा कि उनके विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां से वीआईपी को टिकट मिलना चाहिए. लेकिन बीजेपी इस पर चुप है. सहनी ने कहा कि ऐसी स्थिति में वे मंत्री नहीं रहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें| खिलौना हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD नेता
इस बैठक में उन्होंने मल्लाह समाज के आरक्षण की भी बात उठाई. उन्होंने कहा कि जब वे गठबंधन में आए थे तो मल्लाह समाज के आरक्षण की बात की थी. लेकिन अभी तक उनकी बात को नहीं सुना गया है. इसके बाद मुकेश सहनी एनडीए विधायक दल की बैठक को छोड़कर बाहर निकल गए.
इधर मुकेश सहनी के बैठक छोड़कर निकल जाने के बाद उन्हीं की पार्टी के विधायक ने नीतीश सरकार की प्रशंसा कर दी. वीआईपी के विधायक मिश्री लाल यादव ने नीतीश की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है. मिश्री लाल ने कहा कि वे नीतीश सरकार के साथ आगे तक रहेंगे.