प्लाज्मा दान करने वालों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि- सुशील मोदी
Patna (TBN – The Bihar Now) | आज ‘विश्व अंगदान दिवस’ के मौके पर आयोजित वर्चुअल आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उपस्थित हुए. सुशील मोदी ने प्रदेश भर के एक हजार से ज्यादा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने वालों को समिति की ओर एक हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिया जायेगा.
राज्य सरकार की ओर से भी प्लाज्मा दानकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि की शीघ्र घोषणा की जाएगी. पटना एम्स के साथ अब जयप्रभा, पारस अस्पताल, महावीर कैंसर संस्थान पटना व भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल को भी प्लाज्मा बैंक खोलने की अनुमति दी गई है.
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, अगर वे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने को इच्छुक हैं, तो दधीचि देहदान समिति वैसे लोगों से पूरे बिहार में सम्पर्क कर उनकी सूची बनाएगी और उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
इस अवसर पर आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है. इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, समिति के महासचिव बिमल जैन, दीधा के विधायक संजीव चैरसिया आदि भी उपस्थित रहे.