Politicsफीचर

समन्वय समिति की बैठक के बाद I.N.D.I.A. जाति जनगणना पर देगा जोर: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने I.N.D.I.A. एलायंस कोऑर्डिनेशन कमेटी (I.N.D.I.A. Alliance Coordination Committee) की बैठक को सार्थक और सकारात्मक बताते हुए कहा कि सभी दल जाति जनगणना का मुद्दा उठाएंगे.

यादव ने कहा, “बैठक सार्थक और सकारात्मक रही. कई मुद्दों और रणनीतियों पर चर्चा की गई. यह निर्णय लिया गया कि पहली I.N.D.I.A. गठबंधन रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी. यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी के सदस्य सीट बंटवारे के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेंगे. बैठक में मौजूद सभी दलों ने कहा कि हम जाति जनगणना का मुद्दा उठाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि “मीडिया के कुछ उप-समूह हैं जो भाजपा का एजेंडा चलाते हैं.” तेजस्वी ने कहा कि मीडिया के उन उप-समूहों के पास I.N.D.I.A. गठबंधन की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेगी.

उन्होंने बताया, “समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूहों को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया, जिनके शो में I.N.D.I.A.गठबंधन की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी. मैं चैनलों के नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो भाजपा के एजेंडे पर चलते हैं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या सीट बंटवारे में कोई दिक्कत है तो उन्होंने कहा, “कोई दिक्कत नहीं है. बैठक शुरू हो गई है, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है.”

बता दें, I.N.D.I.A.गठबंधन समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के आवास पर हुई.

एक संयुक्त बयान में कहा गया, “समन्वय समिति की पहली बैठक आज शरद पवार के आवास पर हुई जिसमें 12 सदस्यीय दलों ने भाग लिया. भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के कारण प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक (Abhishek Banerjee of All India Trinamool Congress) को समन भेजा जिससे वे बैठक में शामिल नहीं हो सके.”

सीट-बंटवारे की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला

इस संयुक्त बयान में कहा गया है, “समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द फैसला करेंगे.”

भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भोपाल में बैठक

इसमें कहा गया, “समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया. बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पहली सार्वजनिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी.”

इसमें कहा गया है, “बैठक में मौजूद पार्टियां जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने पर सहमत हुईं. समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन न्यूज चैनल के एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है जिनके शो में भारत की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी.”