PatnaPoliticsफीचर

बिहार में ब.स.पा. (बिजली, सड़क, पानी) अब कोई मुद्दा नहीं- सुशील मोदी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज पथ निर्माण विभाग की 5024 करोड़ की लागत से 217 योजनाओं के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित उद्घाटन, शिलान्यास किया गया. इस समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में ई-टेंडरिंग 2.0 वर्जन शीघ्र लागू किया जायेगा.

जिसमें बैंक गारंटी का ऑनलाइन सत्यापन, अलग-अलग विभागों की जगह एकीकृत निबंधन व अर्नेस्ट मनी स्वतः वापस होने की सुविधा होगी. वहीं बिहार में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पाक और चीन की एजेंसियों को टेंडर में शामिल होने की अनुमति नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में 15 वर्षों के एनडीए शासनकाल में बसपा का खूब विकास हुआ है. बसपा यानी बिजली, सड़क, पानी के क्षेत्र में नीतीश सरकार ने जो काम किया है वह अभूतपूर्व है. बिहार में बसपा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो बसपा के मुद्दे को विधानसभा चुनाव में उठाकर दिखाएं.