चुनाव आयोग: वक्त पर ही होगा इलेक्शन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में तय समय पर ही विधानसभा चुनाव होने का फैसला ले लिया गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. इस प्रकार, चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सस्पेंस चल रहा था. साथ ही लगातार चुनाव को स्थगित करने की मांग भी उठ रही थी. जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग बिहार विधानसभा चुनाव समय पर करेगा. महामारी को लेकर सारे प्रबंध किये जायेंगे. लेकिन, विधानसभा चुनाव समय पर ही कराने का फैसला लिया गया है.
चुनाव आयोग ने आज यानी 11 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों से बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सलाह, सुझाव देने का निर्देश दिया है. पहले ये सुझाव 31 जुलाईं तक ही मांगे गए थे, लेकिन आयोग ने इसकी तिथि बढ़कर बाद में 11 अगस्त कर दी थी.