खत्म हुआ चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों में से किसे चुनेगी जनता

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं. 28 अक्टूबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के प्रचार कार्य आज यानि सोमवार की शाम 5 बजे खत्म हो गया. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. पहले चरण में आठ मंत्रियों समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
पहले चरण में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, बृजकिशोर बिंद और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं. इसके आलवे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अनंत सिंह, श्रेयसी सिंह, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया भी चुनावी मैदान में हैं.
पहले चरण के मतदान में राजद के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवार हैं. इसके अलावा भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह और वीआईपी के एक प्रत्याशी इस चरण में ताल ठोके हुए हैं. रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार हैं. लोजपा के 42 उम्मीदवारों में 35 जदयू के खिलाफ है. वहीं, 6 उम्मीदवार हम तथा 1 वीआईपी के विरुद्ध लड़ रहे हैं।