‘लैंड फॉर जॉब’ केस में लालू के करीबी विधायक के घर ED की रेड
आरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार सुबह से आरा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लालू के करीबी विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के घर पर चल रही है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की ये रेड “लैंड फॉर जॉब” केस (land for job) के सिलसिले में हो रही है.
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Former Chief Minister Lalu Yadav) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. जांच एजेंसी लालू के साथ-साथ उनके करीबियों पर भी शिकंजा कस रही है. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने संदेश विधायक किरण देवी के आवास पर पहुंची. ईडी के अधिकार कई गाड़ियों में सवार होकर विधायक के घर पहुंचे और छापेमारी शुरू की.
घर पर नहीं थी विधायक
जानकारी के मुताबिक, जब छापेमारी शुरू की गई तब विधायक किरण देवी अपने पति अरुण यादव और घर के अन्य सदस्यों के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के धनबाद गई हुई थीं. घर पर विधायक का एक बेटा मौजूद था. यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, कई घायल
विधायक के पति लालू के करीबी
बता दें कि विधायक के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और वो भी लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं. आरा के साथ -साथ अरुण यादव के राजधानी पटना स्थित आवास पर भी सर्च ऑपरेशन चल रही है. यह आवास मरीचिया देवी ऑपर्टमेंट में बताया जा रहा है, यह दानापुर के जलालपुर रंजन पथ पर स्थित है.
CBI ने भी थमाया था नोटिस
अरुण यादव अब बालू का कारोबार करते हैं. बालू के कारोबार से ही पटना में उन्होंने काफी संपत्ति बनाई है. वह सीबीआई की भी रडार पर चढ़ चुके हैं. पिछले साल सीबीआई ने इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहीं, सीबीआई की टीम विधायक किरण देवी के आरा आवास पर भी पहुंची थी और नोटिस भी थमाया था. CBI की टीम जनवरी में राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और नोटिस थमाया था.
(इनपुट-न्यूज)