Big NewsPatnaPoliticsफीचर

“नीतीश के यू-टर्न के कारण राज्य सरकार को कराना चाहिए अपना बीमा” – तेजस्वी यादव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर कटाक्ष किया और कहा कि बिहार सरकार को अपना बीमा कराना चाहिए क्योंकि इससे जेडीयू सुप्रीमो (JDU supremo) के बार-बार यू-टर्न लेने का खतरा रहता है.

रविवार को पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan, Patna) में एक विशाल ‘जन विश्वास रैली’ (Jan Vishwas Rally) का आयोजन हुआ जिसमें इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) गठबंधन से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी. राजा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.

‘जन विश्वास रैली’ (Jan Vishwas Rally) को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं मोदी की गारंटी. मैं कहता हूं आप (बीजेपी) चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ. बिहार सरकार को इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए. चाचा की कोई गारंटी नहीं है.

तेजस्वी ने कहा, “हमें यह लोग बोलते हैं परिवारवादी राजनीति. मोदी जी के पीछे सम्राट चौधरी थे, दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस थे, जीतन राम मांझी के बेटे थे. क्या इनमें परिवारवाद नहीं दिखता है..” बता दें, पीएम मोदी ने शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस-आरजेडी पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था.

नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार के यू-टर्न लेने से ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार को अपना बीमा कराना चाहिए. वे कहते हैं कि मोदी की गारंटी है, लेकिन नीतीश कुमार की गारंटी कौन लेगा.” रितिक रोशन के एक फिल्म का गाना गाते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “इधर चला मैं, उधर चला, जाने कहां मैं फिसल गया” ऐसे हैं हमारे चाचा जी.

तेजस्वी ने कहा, “आप सब जानते हैं कि चाचा (नीतीश कुमार) मुकर गए हैं, लेकिन वह जहां भी रहें, खुश रहें. 10 लाख नौकरियों के बारे में आपने सबसे पहले किससे सुना था? हम नीतीश कुमार का आदर और सम्मान करते हैं क्योंकि वह हमारे चाचा हैं लेकिन वह पटना में पोस्टर लगवा रहे हैं कि रोजगार का मतलब नीतीश कुमार है.”

इसके अलावा, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विपरीत परिस्थितियों में उनकी पार्टी का समर्थन करने के लिए कांग्रेस को धन्यवाद दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा, “यह वही नीतीश कुमार हैं जब हमने नौकरियों का वादा किया था, तो उन्होंने पूछा था कि कहां से मिलेंगी. हमने अपने कार्यकाल में जातीय जनगणना करायी, आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत करायी, अति पिछड़ों के लिए आरक्षण की सीमा 24 प्रतिशत बढ़ायी. हमने बिहार में वो काम किया जो आजादी के बाद से देश में नहीं हुआ.”

उन्होंने यह भी कहा कि राजद में –‘आर का मतलब राइज़ (उदय), जे का मतलब जॉब (नौकरी) और डी का मतलब डेवलपमेंट (विकास) है.’

तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ दिख रही है. इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए आप सबका धन्यवाद. प्रशासन ने इतना परेशान किया इसके बावजूद आप सब यहां आए, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. यह वही गांधी मैदान है, जहां हमलोगों ने दो लाख नौकरियां बांटी थी. आपको तो पता ही है चाचा जी फिर पलट गए. आशा है कि जहां रहे फिर से न पलटें. मैं 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी. जब मैंने विपक्ष में रहकर 10 लाख रोजगार का वादा किया था. तब चाचा जी और उनकी साथ कहते थे कहां से नौकरी के लिए पैसा लाएगा. बाप के घर से लाएगा. इसके बाद जब हम सरकार में आए तो केवल 17 महीने में पांच लाख नौकरियां बांटी.

जब लालू नहीं डरे तो उनका बेटा डरेगा !

तेजस्वी ने आगे कहा, “राज्यों में चुनी हुई सरकारों को भाजपा वाले तोड़ते रहते हैं लेकिन जनता को कैसे खरीदेंगे? जनता जवाब देगी. कुछ लोगों ने मोदी जी के सामने घुटने टेक दिए हैं लेकिन मुझे अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) पर गर्व है, उन्होंने कई बार संघर्ष किया. लेकिन कभी झुके नहीं. जब लालू जी नहीं डरे तो क्या उनका बेटा डरेगा?”

अब भाजपा एक कूड़ेदान

तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि वह आखिरी दम तक लड़ेंगे क्योंकि यह विचारधारा की लड़ाई है. “कभी राहुल गांधी को समन भेजा जाता है और अब जब उत्तर प्रदेश में गठबंधन है तो अखिलेश भाई के पीछे सीबीआई पड़ गई है. चाहे कितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी व्यक्ति क्यों न हो, अगर वह भाजपा की वॉशिंग मशीन में चला जाता है, तो वह साफ हो जाता है. लेकिन अब भाजपा एक कूड़ेदान बन गया है जहां हर पार्टी का कचरा जा रहा है.”

उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने बिहार का दौरा किया और फिर से अपने ‘जुमले’ और झूठ बोले.” हम शुरू से कह रहे हैं कि मोदी जी झूठ की फैक्ट्री हैं. पिछले चुनाव में भाजपा के पास 40 में से 39 सीटें थीं. उनके सांसदों से पूछें कि उन्होंने अपने जिलों में क्या काम किया है.”

म्राट चौधरी पर भी कसा तंज

तेजस्वी ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “भाजपा ने दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाया है. एक दो अनाप-शनाप बोला है दूसरा बड़बोला है. सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि एक जो बड़बोले हैं, वह 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं. अंतिम बाद चुनाव लड़कर जीते थे, वह भी राजद के टिकट पर. चाचा जी तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी उनसे कम नहीं है.”

भाजपा के लोग केवल बकवास बोलते हैं

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देते हैं. इतना झूठ बोलते हैं कि अब जनता भी सब जान चुकी है. मोदी जी कल आपने बोला कि अपने पिता का काम-काज नहीं गिनाता है. आज मैं आपको जवाब देने आया हूं. आप चश्मा साफ करके देख लीजिए यह भीड़ आपको सच बता देगी. मोदी जी आपको बता देता हूं कि लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलवाया. आपने कितना मुनाफा दिलवाया 2014 से अबतक. लालू जी ने इतना रोजगार दिया. कुलियों को नौकरी दी. रेलवे में कुल्हड़ का कप चलवाया ताकि कुम्हार भाइयों को रोजगार मिले. भाजपा के लोग केवल बकवास बोलते हैं. केवल झूठ बोलते हैं.