BreakingPoliticsफीचर

मुजफ्फरपुर में BJP का विरोध, डॉ. संजय जायसवाल को पड़ा भागना

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बोचहां विधानसभा उप चुनाव (Bochahan assembly by-election 2022) को लेकर एक कार्यक्रम में बीजेपी का जबरदस्त विरोध हुआ. शनिवार को हुए इस विरोध के कारण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Bihar State President Sanjay Jaiswal) को कार्यक्रम से भागना पड़ गया.

मामला शनिवार को बीजेपी की ओर से मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कार्यक्रम के आयोजन का है. यह आयोजन बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुआ था. इस कार्यक्रम में संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. यहां संजय जायसवाल की इतनी फजीहत हुई कि उन्हें उठकर जाना पड़ गया.

बात यह थी कि इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के स्थानीय नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा (Suresh Sharma, former minister of Bihar government) शामिल नहीं थे. इसके चलते सभा में मौजूद लोगों में नाराजगी थी. इन सबने कहा कि पहले सुरेश शर्मा को बुलाया जाए इसके बाद ही मीटिंग होगी.

दरअसल, बोचहां उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने वहां 35 विधायक और तीन मंत्रियों को कैंप कराया है. इनके साथ ही वहां अन्य कई स्टार प्रचारक भी पहुंच रहे हैं. लेकिन इन सबमें सुरेश शर्मा का शामिल नहीं होना स्थानीय कार्यकर्ताओं व नेताओं में नाराजगी है.

बता दें, कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के मंत्री राम सूरत कुमार (BJP minister Ram Surat Kumar) और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की खूब बयानबाजी हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे पर चुनाव हरवाने और ज्ञान की कमी होने तक की बात कह दी थी. अब सुरेश शर्मा के समर्थक उन्हें खोज रहे हैं. ऐसे में शनिवार की शाम एक होटल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल मीटिंग करने आए आए थे. इसी दौरान यह हंगामा हुआ.

‘झूठ बोलती हैं बेबी कुमारी’

बीजेपी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के लोग भी पहुंच गए थे. वे सभी बोचहां विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार बेबी कुमारी (BJP’s candidate Baby Kumari) की शिकायत कर रहे थे. पहले से इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी सुरेश शर्मा के लोगों का समर्थन करना शुरू कर दिया.

इन सभी लोगों ने मिलकर बताया कि पार्टी उम्मीदवार बेबी कुमारी और अन्य नेता “झूठ की खेती” करते हैं. यही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इस उपचुनाव में सुरेश शर्मा की अनदेखी की जा रही है.

इस मीटिंग में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मुजफ्फरपुर जिले में पार्टी को खड़ा किया है, उसे ही इस बार साइड कर दिया गया है. इस कारण कार्यक्रम में लगातार हो रहे हंगामे के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को वहां से निकल जाना पड़ गया.

रविवार को मिले पूर्व मंत्री से

शनिवार को हुए हंगामे के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात को बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी में बढ़ रहे असंतोष को खत्म करने की कोशिश माना जा रहा है. इस बावत प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी.

इस ट्वीट में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लिखा, “माननीय पूर्व मंत्री श्री @SureshSharmamuz जी से आज उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर बातचीत हुई. इस दौरान बोचहाँ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी लंबी चर्चा हुई.”