PatnaPoliticsफीचर

नशा विरोध के लिये बिहार सरकार पूरी तरह तत्पर

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | विश्वभर में हर साल 26 जून को समाज को और विशेषकर युवाओं को मादक द्रव्य दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में संवेदीकृत करने के लिए ”अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग और गैर-कानूनी कारोबार विरोधी दिवस” मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस वैश्विक कार्रवाई को मज़बूत करने और मादक पदार्थों के दुरूपयोग से मुक्त अंतरराष्ट्रीय समाज की लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इसके बारे में बताते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि:

यह भी पढ़ें – टिड्डियों का दल घुसने लगा बिहार में
यह भी पढ़ें – PK ने कोरोना जाँच को लेकर सरकार को घेरा
यह भी पढ़ें – बिहार में बनने वाली फिल्म सिटी सुशांत के नाम पर हो – तेजस्वी

यदि किसी परिवार में एक भी व्यक्ति नशा करने लगे तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. इसलिये आपकी सरकार-बिहार सरकार नशा विरोध के लिये पूरी तरह तत्पर है. इसका व्यापक रूप शराबबंदी में दिखता है. आइये हम सब मिलकर समाज को नशामुक्त करें. नीतीश में विश्वास, बिहार का विकास. #WorldAntiDrugDay