Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

कोरोना संक्रमण की जांच क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिये मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए कहा कि लाकडाउन में प्रभावित मजदूरों, कामगारों, किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य जरूरतमंदों के जीविकोपार्जन को केन्द्र में रखकर अब आगे बढ़ने की आवश्यकता है. लाॅकडाउन के दौरान इनके रोजगार प्रभावित हुये हैं, उसे ध्यान में रखते हुये इस पर विचार करने की जरूरत है.

नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हम सबको सचेत एवं सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोगों और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग जाच में तेजी लाने हेतु ट्रूनेट मशीन और सी0बी0 नेट मशीन की अपने स्तर से भी अधिप्राप्ति शीघ्र सुनिश्चित कराये. उन्होंने कहा कि दवाइयाॅ, पी0पी0ई0 किट्स, एन0-95 मास्क एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने के लिये सप्लाई चेन की लगातार माॅनिटरिंग करते रहें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की बन रही चेन को तोड़ने के लिये टेस्टिंग की क्षमता और बढ़ायें ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सके.

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर, पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करायें और वहाॅ रह रहे आवासितों से इसका फीडबैक लें. क्वारंटाइन केन्द्रों पर रह रहे लोगों के लिये एस0ओ0पी0 के अनुरूप सारी व्यवस्थायें चलती रहे, इसका अनुश्रवण भी करते रहें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मनरेगा तथा अन्य विभागों में रोजगार सृजन के कार्यों की सतत् निगरानी करें और यह सुनिश्चित किया जाय कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हो ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा. लोग धैर्य बनाये रखें, गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.