डिप्टी सीएम तारकिशोर ने किया उम्र घोटाला !!
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार की नए डिप्टी सीएम के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का 10 सालों में उम्र 14 साल बढ़ गई है. यह जानकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सौ फीसदी सच है. खुद तारकिशोर प्रसाद इसकी पुष्टि भी करते है. आइए जानते है डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की उम्र 10 सालों में 14 कैसे बढ़ गई.
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से बीजेपी के विधायक हैं. तारकिशोर प्रसाद की उम्र 2010 में 49 साल थी. 2015 में इऩकी उम्र बढ़कर 52 साल हो गई. इसके बाद अगले पांच सालों में यानि 2020 में इऩकी उम्र बढ़कर 64 साल हो गई. आप को यह जानकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन इन्होंने चुनाव आयोग में जो एविडिविट दिया है उसमें यही उम्र दिया गया है.
तारकिशोर प्रसाद की उम्र 2010 में 49 साल थी तो 2015 में सिर्फ तीन साल बढ़कर 52 साल हो गई. लेकिन 2015 से 2020 यानि पांच सालों में उम्र 12 साल बढ़ गई. तारकिशोर प्रसाद की उम्र पांच सालों में 12 साल कैसे बढ़ गई यह समझ से परे है.
आखिर चुनाव में जो हलफनामा दिया जाता है वह पूरी तरह से सत्य होता है. लेकिन बीजेपी के कैंडिडेट ने जो जानकारी दी है, उसमें गड़बड़झाला है. ऐसे में अब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर सवाल खड़े होने लगे हैं.