Bihar Assembly ElectionPoliticsफीचर

12 अक्टूबर से उपमुख्यमंत्री का चुनावी कार्यक्रम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | उपमख्यमंत्री मंत्री सुशील कुमार मोदी का चुनावी कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दिन वे दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

12 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10.40 बजे सुशील मोदी हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर झंझारपुर जायेंगे. यहां वे पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा के नामांकन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद उपमख्यमंत्री वहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

झंझारपुर में जनसभा सम्बोधन के बाद मोदी लगभग 1.40 बजे अपराह्न वहां से नवादा प्रस्थान कर जाएंगे. नवादा के वारसलीगंज में वे विधायक अरूणा देवी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.