राजद के हमलों पर उपमुख्यमंत्री का पलटवार

Last Updated on 3 years by Neena

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में नीतीश सरकार की कार्य शैली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. कभी राजद सुप्रीमो लालू यादव कविताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हैं और कभी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को विश्व प्रसिद्ध झूठा बताती हैं. वहीँ राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो लगातार नीतीश सरकार पर हमलों की बौछार कर रहे हैं. राजद के इन हमलों के पलटवार में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके कहा है कि

लालू -राबड़ी के 15 साल गरीब रैला,

लाठी में तेल पिला कर सामाजिक अन्याय के राजनीतिकरण,

छल-बल से बूथ लूट, भूरा बाल साफ करने जैसे अनर्गल बयान,

दलितों के नरसंहार के कोलाहल, खेती-व्यापार के अमंगल,

निष्फल विकास योजनाओं की त्रासदी और मजदूरों के महापलायन के डरावने दौर के लिए याद किया….