CM के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना संक्रमण सियासी गलियारों में प्रवेश करते हुए राज्य के राजनेताओं को अपना निशाना बना रहा है. मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण अपनी चरम सीमा पर है. कोरोना वायरस की चपेट में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार भी आ गए हैं. मंत्री शैलेश कुमार के कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनके परिवार, सहयोगियों और स्टाफ से जुड़े सभी लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही कोरोना के खतरे को देखते हुए विश्वेश्वरैया भवन स्थित उनके चेंबर को भी सैनिटाइज किया जायेगा. कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से शैलेश कुमार के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की जाएगी.