Big NewsBreakingPatnaPolitics

बीपीएससी मसले पर छात्र-युवा संगठनों का जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन

पटना (The Bihar Now डेस्क)|बीपीएससी मसले पर आंदोलनरत छात्र-युवा संगठनों ने गुरुवार को राज्य के जिला मुख्यालयों में चरणबद्ध राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. राजधानी के अलावा राज्य के कई हिस्सों में छात्र- युवा नेताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. पटना में छात्र-युवा संगठनों द्वारा कारगिल चौक पर रोष पूर्ण प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.

प्रदर्शन में शामिल छात्र-युवा नेताओं ने 70वीं बीपीएससी पुनर्परीक्षा करानी होगी, लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों को सजा दो, लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन करना बंद करो, सोनू के परिजनों को उचित मुआवजा दो, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली,सेटिंग- गेटिंग करने वाली सरकार नहीं चलेगी आदि आक्रोशित नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, आइसा के राज्य सचिव सबीर, कांग्रेस नेता जन्मे जय कुमार, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद, एआईएसएफ के पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, एआईवाईएफ के राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा, एसएफआई के राहुल, यूथ कांग्रेस के विशाल यादव, आरवाईए के पुनीत ने कहा कि लंबे समय से बीपीएससी के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए छात्र-युवा संगठन आंदोलनरत हैं. मुख्यमंत्री वार्ता से भाग रहे हैं. जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा नहीं होती है तब तक होनहार नौजवानों, जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा दी है, उनके साथ न्याय नहीं होगा. छात्र-युवा नेताओं ने पूरे मसले में राज्यपाल से वार्ता के लिए पहल की माँग की. राज्यपाल से वार्ता हेतु पत्र भी भेजा गया है समय मिलने पर छात्र-युवा नेता राजभवन जाकर पूरा पक्ष रखेंगे.

सबों ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में छात्र-युवा संसद लगाया जाएगा जिसमें शिक्षाविद, सांसद, विधायक एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे. मौके पर डीवाईएफआई के राज्य सचिव रजनीश कुमार, अनिल रजक, आइसा के राज्य संयुक्त सचिव कुमार दिव्यम, हेमंत राज, एनएसयूआई के अमित चौधरी, अमन कुमार, आदित्य सिंह, सचिन यादव, गुड्डू यादव, राहुल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया की सभी जिलों में कार्यक्रम होने की खबर है.

(इनपुट – विज्ञप्ति)