सीपीआई(एम) बिहार के संस्थापक सदस्य की मनी पुण्यतिथि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को सीपीआई(एम) बिहार के संस्थापक सदस्य सह पूर्व बिहार राज्य सचिव, स्वतंत्रा सेनानी कॉमरेड सियावर शरण श्रीवास्तव (Siyawar Sharan Srivastava) की पुण्यतिथि मनाई गई. राजधानी के जमाल रोड स्थित सीपीआई(एम) के राज्य कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सीपीआई(एम) केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड अरुण मिश्रा, राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामपरी, कॉमरेड अहमद अली, राज्य कमिटी सदस्य सह पटना जिला सचिव कॉमरेड मनोज कुमार चंद्रवंशी, राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड देवेन्द्र चौरसिया शामिल थे.
इस अवसर पर कॉमरेड सियावर शरण श्रीवास्तव की पुत्री रश्मि श्रीवास्तव, कॉमरेड बिनिताभ कुमार, सीटू के अध्यक्ष कॉमरेड दीपक भट्टाचार्य, DYFI के राज्य संयुक्त सचिव कॉमरेड दीपक वर्मा, कॉमरेड अशोक मिश्रा, कॉमरेड संजय चटर्जी, कॉमरेड दीपक, कॉमरेड किशोर सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें| यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से पीएम मोदी ने की बात
बता दें, सियावर शरण श्रीवास्तव अपने सचिव पद के कार्यकाल में कई किसान आंदोलनों सहित अन्य आंदोलन का नेतृत्व किया. वे हमेशा गरीब तबकों के समस्याओं के समाधान के लिए लिए जन संघर्ष करते रहते थे.