विधानसभा के बाद अब विधान परिषद चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज ही बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है. विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अब राज्य में विधान परिषद चुनाव का भी बिगुल बज गया है. बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग में तारीखों की घोषणा कर दी है. परिषद् के चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को विधान परिषद के लिए मतदान की तारीखें तय की गई है.
आपको बता दें कि बिहार में शिक्षक और 4 स्रातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितम्बर सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. 5 अक्टूबर सोमवार तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे जबकि 6 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे. इसके साथ ही परिषद की 8 सीटों पर 22 अक्तूबर को बोटिंग होगी जिसके लिए सुबह 8 से शाम के 5 बजे तक मतदान का समय तय है, वोटिंग की गिनती विधान सभा चुनाव के नतीजों के आने के दो दिन बाद होगा.
कोरोना काल में होने जा रहे बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है. यहां 3 चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होंगे. पहले चरण में 16 जिले के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव होगा, दूसरे चरण में 17 जिले में 94 सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा तथा तीसरे चरण में 15 जिले 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. जिसके बाद चुनाव के नतीजे का ऐलान 10 नवंबर को होगा.