दलित महिला पर अत्याचार के खिलाफ सीपीआईएम की बुधवार को प्रतिरोध सभा
खुसरूपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| सीपीआईएम की जांच टीम ने मोसीमपुर, खुसरूपुर प्रखंड में एक महादलित महिला के साथ उस गांव के सामंती गुंडों ने नंगाकर पीटे जाने एवं महिला के मुंह में पेशाब करने की शर्मनाक घटना की निंदा की है. जांच टीम ने मंगलवार को पीड़िता महिला और उसके परिजन से मुलाकात करके घटना की जानकारी ली. पार्टी ने कहा है कि दलित महिला पर अत्याचार के खिलाफ बुधवार को सीपीआईएम प्रतिरोध सभा आयोजित करेगी.
टीम ने बताया कि दलित महिला को माथे पर गंभीर चोट लगी है तथा वह मानसिक आघात की शिकार है. घटना की जानकारी देते हुए महिला के परिजनों ने बताया कि पीड़िता ने 1500 रुपया कर्ज लिया था जिसे सूद सहित चुका दिया गया था. फिर भी प्रमोद सिंह और उसके पुत्र ने उसपर पैसा देने का दवाब डाला. इसपर महिला ने दुबारा पैसा देने से इंकार कर दिया.
उसके बाद 23 सितंबर को रात में महिला के पति को बंधक बना लिए जाने के नाम पर प्रमोद सिंह ने पीड़ित महिला को घर बुलाया. उसके बाद महिला को वहां नंगा करके पीटा गया. इतना ही नहीं, प्रमोद सिंह के पुत्र अंशु सिंह ने महिला के मुंह पर पेशाब तक कर दिया. फिर महिला किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी. महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज हुआ.
सीपीआईएम के प्रयास से मंगलवार को गांव के लोगों ने खुसरूपुर थाना का घेराव किया. तब थाना ने पीड़िता के परिजनों को एफआईआर कॉपी दी और अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार करने की बात कही. आरोपी का पुत्र अभी तक फरार है. गांव में भय का माहौल है.
सीपीआईएम ने अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी के लिए थाना के पदाधिकारी से मांग की. पीड़ित महिला को उचित मुआवजा तथा उसकी जान माल की सुरक्षा प्रदान कराने की भी मांग की गई. पार्टी ने मांग की है कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन अविलंब इस घटना का संज्ञान ले तथा दोषियों के खिलाफ उचित कड़ी कारवाई करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.
सीपीआईएम की जांच टीम में सीपीआईएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, जनवादी महिला समिति एडवा की सचिव सरिता पांडे, अमरनाथ, रंजीत सहित अन्य शामिल थे.