‘देश आपके साथ है’: मणिपुर को पीएम मोदी का संदेश
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यह कहते हुए कि राज्य और केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने (to restore peace in Manipur) के लिए काम कर रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने का ‘आश्वासन’ दिया. उन्होंने कहा, “महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हैं और वे अक्षम्य हैं.”
पीएम मोदी (PM Modi) ने उनकी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर जवाब देते हुए कहा, “राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी.”
उन्होंने आगे कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा, “मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों को बताना चाहता हूं कि देश आपके साथ है.”
गौरतलब है कि विपक्ष ने मणिपुर के मुद्दे पर एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. विपक्ष संसद के अंदर मणिपुर पर पीएम से बयान की मांग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें| क्या वाक आऊट कर कांग्रेस ने सेल्फ गोल कर लिया ?
पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस (Congress) हमसे मणिपुर हिंसा पर जवाब मांग रही है, वे भूल रहे हैं कि जब असम पर हमला हुआ था तो नेहरू जी ने क्या किया था.”
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास मणिपुर पर चर्चा करने की हिम्मत और मंशा नहीं है.
पीएम ने कहा, “हमने उनसे (विपक्ष से) मणिपुर पर चर्चा के लिए आने के लिए कहा था. गृह मंत्री ने पत्र लिखकर उनसे मणिपुर पर चर्चा करने के लिए कहा था. लेकिन उनके पास साहस और इरादा नहीं था. अमित शाह के संदेश में मणिपुर के लोगों को शांति का संदेश भेजने का इरादा था.”
विपक्षी सांसदों का लोकसभा से वाकआउट
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर बोलते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वाकआउट कर दिया. पीएम मोदी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनका दर्द ‘सिलेक्टिव’ (selective) है और वे राजनीति से परे नहीं सोच सकते.
कांग्रेस पर तीखा हमला
मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मणिपुर में किसकी सरकार थी जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के अनुसार होता था? मणिपुर में किसकी सरकार थी जब महात्मा गांधी की तस्वीर को सरकारी कार्यालयों में लगाने की अनुमति नहीं थी, मणिपुर में किसकी सरकार थी जब अनुमति न देने का निर्णय लिया गया स्कूलों में राष्ट्रगान लिया गया?…उनका (विपक्ष का) दर्द चयनात्मक है. वे राजनीति से परे नहीं सोच सकते…”.
देश के लोगों को कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं
मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के जवाब के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोगों को कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा, “देश के लोगों को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. अहंकार के कारण वे वास्तविकता नहीं देख पा रहे हैं.”
कई राज्य कह रहे ‘नो कांग्रेस’
मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, “तमिलनाडु में वे 1962 में जीते और उसके बाद से तमिलनाडु के लोग ‘नो कांग्रेस’ कह रहे हैं. पश्चिम बंगाल में वे 1972 में जीते थे, उसके बाद से पश्चिम बंगाल के लोग भी ‘नो कांग्रेस’ कह रहे हैं. यूपी, बिहार और गुजरात में कांग्रेस ने 1985 में जीत हासिल की और फिर इन राज्यों के लोग भी ‘नो कांग्रेस’ कह रहे हैं…”