PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

पटना AIIMS में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल शुरू

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालातों को नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि कोरोना से बचाव हेतु राज्य सरकार तत्पर है.

राज्य के भवन निर्माण मंत्री ने बताया है कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों को मेडिकल कॉलेजों से जोड़ दिया गया है. आप स्वयं की एवं अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा के लिये दिशा निर्देशों का पालन करें. हम सब साथ मिलकर ही इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं.

आगे उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचने के लिये सबसे जरूरी बात है जागरूकता. जब तक अत्यावश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें. स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना का वाहक बन सकता है. अतः यदि आप स्वयं स्वस्थ भी हैं, तो भी परिवार के बाकी सदस्यों की खातिर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करें.

मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि AIIMS में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल शुरू हो चुकी है. कोरोना से लड़ाई में यह एक बड़ा कदम है. यदि आप 18 से 55 साल के मध्य हैं तो कोरोना वैक्सीन की ट्रायल में स्वयंसेवी बनकर आप भी सहयोग दे सकते हैं. इसके बारे में 9471408832 पर कॉल कर AIIMS से पूरी जानकारी ले सकते हैं.