PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

कोरोना ने दी गृह विभाग में दस्तक

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों, राजनेताओं और पुलिस कर्मियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है.

ऐसी ही एक खबर पटना स्थित सरदार पटेल भवन से सामने आ रही है. खबर के अनुसार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय में कार्यरत एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग में काम करने वाले एक स्टाफ की कोरोना की जांच रिपोर्ट कल सामने आयी थी. गृह विभाग के असिस्टेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप सा मच गया है. लेकिन अब तक यहां सेनेटाइजेशन का काम पूरा नहीं कराया जा सका है हालांकि पिछले दिनों पटेल भवन में सेनेटाइजेशन का काम पूरा कराया गया था.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गृह विभाग सहित पटेल भवन में काम करने वाले अन्य कर्मियों की कोरोना की जांच अब तक नहीं कराई जा सकी है. जोकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन सकता है.