Big NewsBreakingPatnaPolitics

कांग्रेस के कुंतल कृष्णा ने दिया इस्तीफा, नीतीश के नेतृत्व को मानने से किया इनकार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार कांग्रेस के तेजतर्रार नेता व पार्टी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा (Bihar Congress Spokesperson Kuntal Krishna resigned) ने शनिवार को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है. कृष्णा ने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार्य नहीं है.

कृष्णा ने खड़गे को लिखे अपने पत्र में कहा, “केवल एक कांग्रेसी को ही हमारा नेता होना चाहिए. लेकिन मौजूदा स्थिति से ऐसा लगता है कि हम नीतीश कुमार को अपना नेता मानने के लिए मजबूर हो रहे हैं.”उन्होंने लिखा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछलग्गू बनी हुई है. कृष्णा ने बिहार में कांग्रेस पार्टी के कमजोर प्रतिनिधित्व के बारे में भी बात की.

कृष्णा ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा कांग्रेस पार्टी (Congress party) के कट्टर विरोधी रहे हैं, लेकिन बिहार में कांग्रेस के कम नेताओं के कारण, उन्हें नीतीश कुमार को अपना नेता मानने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे पूरी तरह आत्‍मसमर्पण कर दिया है.

कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा, “मैं नीतीश कुमार को अपने नेता के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति मुख्य विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती है.” आगे जोड़ते हुए, कृष्णा ने घोषणा की कि वह पीसीसी प्रतिनिधि, कांग्रेस प्रवक्ता, और पार्टी में उनके द्वारा संभाले गए सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के विरोधी रहे नीतीश कुमार 2024 के आम विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी से बातचीत करते रहे हैं. राजधानी पटना में वह 3 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक भी करने जा रहे हैं. लेकिन बिहार कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के इस्तीफे के बाद नीतीश और महागठबंधन की अन्य पार्टियां सतर्क हो गईं हैं. वहीं, कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस में खलबली मच गई है.