कांग्रेस को अपनी घृणित सोच उजागर करने से परहेज नहीं – भाजपा प्रवक्ता
पूर्णिया (TBN – वरिष्ठ पत्रकार अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की घृणित सोच पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होने आम लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश को कमजोर करने वाली कांग्रेस जैसी पार्टी से इसलिए सचेत रहने की जरुरत है कि देशहित के नाम पर यह बड़े-बड़े दावे करती है जबकि वास्तव में यह देश को विभाजित करने वाली शक्तियों को संरक्षण देती है.
मध्य प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Patria) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की हत्या के उकसावे वाले बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक (Dilip Kumar Deepak) ने कहा कि जब पटेरिया ने बयान दिया तब वहां मौजूद लोगों ने तालियां बधाई और करतल ध्वनि से पटेरिया के विचारों का स्वागत किया. यह कांग्रेस पार्टी की घृणित सोच है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.
इसे भी पढ़ें| जदयू ने आखिर नीतीश को 2024 में पीएम की गद्दी पर बैठाने की जता दी मंशा
दिलीप कुमार दीपक ने पटेरिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया हैं उसके बाद से देश के कई राज्यों से कांग्रेस का अस्तित्व मिटता जा रहा है जिससे बौखला कर कांग्रेस नेता इस प्रकार की बकवास करने लगे हैं. भाषा की मर्यादा को ताक पर रख कर कोई उन्हें खून का सौदागर तो कोई नीच और ना जाने क्या-क्या कह कर प्रधानमंत्री की गरिमा को तार-तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है. बोलने की आजादी के नाम पर सारी भाषाई मर्यादाओं को ताक पर रख देते हैं और जग हंसाई के पात्र बनते हैं.