Big NewsPatnaPoliticsफीचर

कांग्रेस MLC ने सुशील मोदी को भेजा लीगल नोटिस

पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में चल रहे कोरोना संकट के बीच कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लीगल नोटिस भेजा है.

प्रेमचंद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहते हुए सुशील मोदी ने कांग्रेस विधायकों को लेकर गलत बयान बाजी की. सुशील मोदी ने यह बेबुनियाद आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक कोरोना महामारी में अपनी तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं कर रहे हैं. अब प्रेमचंद मिश्रा ने इसी मामले को लेकर सुशील मोदी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए लीगल नोटिस भेजा है.

इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि सुशील मोदी कोरोना महामारी के इस दौर में आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं. राजनीतिक बयानबाजी के तहत कांग्रेस के विधायकों और विधान पार्षदों पर बेजा आरोप लगाया जा रहा है.

प्रेमचंद्र मिश्रा ने इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री से खेद जताने की अपील करते हुए कहा था कि, “वह अपने ट्वीट को डिलीट कर लें, लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद अब उन्होंने अपने वकील के जरिए सुशील मोदी को लीगल नोटिस भेजा है”.

कांग्रेस ने कहा है कि सुशील मोदी अगर अब भी खेद नहीं जताते हैं, तो वह आगे उनके खिलाफ मुकदमा भी करेंगे.

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के एक अन्य नेता ने पटना एसएसपी के पास सुशील मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि कोरोना संकट की घड़ी में कांग्रेस के किसी विधायक या विधान पार्षद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे नहीं दिये.

सुशील कुमार मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने उनके आरोप को निराधार और झूठ करार दिया था. प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा था कि कांग्रेस के विधायकों और विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन दिया है. प्रेमचंद्र मिश्र ने सुशील मोदी से गलत बयान बाजी को लेकर माफी मांगने की मांग रखी थी.