पूर्व PM राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जहां सभी नेताओं ने मिलकर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. सभी नेताओं ने राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलने की बात कही.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राजीव गांधी देश के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत थे और देश के विकास और निर्माण कार्यों में पूर्व पीएम राजीव गांधी का बहुत बड़ा हाथ रहा है, उन्हें कार्यों को याद करते हुए कांग्रेस के सभी नेता उन्हें भयपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभा में कांग्रेस के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और राजीव गांधी के कार्यों को याद किया.
हम आपको बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में मुंबई में हुआ. जब भारत को अंग्रेजी शासन की गुलामी से आजादी मिली तो इनकी उम्र महज तीन साल थी. 21 मई को लिट्टे उग्रवादियों ने उनकी जान ले ली थी.