नीतीश को गद्दी से उतारने के लिए फुल प्रूफ रणनीति – कांग्रेस
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कांग्रेस अपने कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर देगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के लिए फुल प्रूफ रणनीति बनाई जाएगी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने पटना पहुंचते ही ये साफ कर दिया कि आज पहले चरण के सीट बंटवारे को लेकर अहम एलान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.
सीट बंटवारे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इन सब के बीच सदानंद सिंह ने साफ कर दिया कि आज मेरे आवास पर पहले बैठक होगी और नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के लिए फुल प्रूफ रणनीति बनाई जाएगी और उसके बाद कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया जाएगा.