कांग्रेस ने की दलबदलुओं को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने बुधवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) को पत्र लिखकर मुरारी प्रसाद गौतम (Murari Prasad Gautam) और सिद्धार्थ सौरव (Siddharth Saurav) को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की मांग की है.
अपने पत्र में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 27 फरवरी को दोनों विधायक बिहार विधान सभा (Bihar Legislative Assembly) सचिवालय द्वारा आवंटित सीटों के बजाय सत्ता पक्ष के लिए आवंटित सीटों पर बैठे.
पत्र में अनुरोध किया गया है – “27 फरवरी, 2024 को सदन की बैठक की दूसरी पाली की समाप्ति के बाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा आवंटित सीटों के बजाय सत्ता पक्ष के लिए आवंटित सीटों पर जाकर बैठ गए. उनका आचरण दर्शाता है कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में बने रहने के इच्छुक नहीं हैं.”
इसमें कहा गया है, ”गौरतलब है कि अखबारों में यह खबर भी छपी है कि दोनों माननीयों ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता ले ली है.”
इसे भी पढ़ें – सत्ता आनंद नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए तीसरे कार्यकाल की बीजेपी कर रही बात: राजनाथ सिंह
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र में यह भी बताया गया है कि दोनों सदस्यों ने वर्ष 2020 में 47वीं बिहार विधान सभा का चुनाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा और विजयी घोषित किये गये. इसलिए अनुरोध है कि मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव स्वेच्छा से पार्टी छोड़ दें.
पत्र के अनुसार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि दोनों विधायकों के उनके आचरण को देखते हुए, भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची (Tenth Schedule of the Constitution of India) के 2 (II) (89) के तहत, दोनों सदस्यों की विधान सभा सदस्यता समाप्त कर दिया जाना चाहिए.
बताते चलें, कांग्रेस के द्वारा यह पत्र तब लिखा गया है जब कांग्रेस के दो विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की एक विधायक संगीता कुमारी (Sangita Kumari MLA) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. इन तीनों विधायकों ने पटना में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) से भी मुलाकात की.