Big NewsPoliticsफीचर

डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की निंदा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के नौबतपुर में डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की सीपीआईएम ने निंदा की है. पार्टी की ओर से मनोज कुमार चंद्रवंशी ने इस कुकृत की भर्त्सना की है.

बता दें, नौबतपुर के सरासत गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित थी, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर स्थल से उखाड़ दिया.

मनोज ने कहा कि समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा यह कायरतापूर्ण कार्य कर समाज में तनाव फैलाने की कोशिश है. एक तरफ नौबतपुर में जहां बाबा बागेश्वर द्वारा आमलोगों को संविधान के विपरीत प्रवचन दे रही है दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ा जा रहा है जो निंदनीय है.

मनोज ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि डॉ अंबेडकर की मूर्ति का पूर्ण निर्माण करा उसे स्थापित किया जाए तथा मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार किया जाए.