याद किये गए कॉमरेड सियावर शरण श्रीवास्तव
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को सीपीआई-एम (CPI-M) राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना (Jamal Road Patna) में सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड सियावर शरण श्रीवास्तव (comrade Siyavar Sharan Srivastava) को उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
इस अवसर पर पुष्प अर्पित करते हुए सीपीएम के राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि कॉमरेड श्रीवास्तव सीपीएम के राज्य सचिव के पद पर रहते हुए लम्बे वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व किया. वह सीपीआई से विभाजन के बाद सीपीएम के संस्थापक राज्य सचिव भी थे.
चन्द्रवंशी ने कहा कि सियावर शरण श्रीवास्तव एक स्वंत्रतता सेनानी भी थे तथा उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में भी भाग लिया था. कॉमरेड सियावर शरण श्रीवास्तव ने हमेशा गरीबों, किसानों तथा मजदूरों के अधिकार के लिए संघर्ष किया. उस समय सीपीएम का राज्य कार्यालय पटना कॉलेज के सामने एनी बेसेंट रोड में स्थित था.
इसे भी पढ़ें| नीतीश ने कहा आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट, बीजेपी ने कहा ब्रेक लगाने वाला
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सीटू के महासचिव गणेश शंकर सिंह, सांस्कृतिक मोर्चा के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, जनवादी महिला समिति के राज्य कमिटी सदस्य तथा सियावर शरण श्रीवास्तव की पुत्री रेशमी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे.