वीर शहीद के नाम पर हम ये करेंगे – तेजस्वी यादव
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | भारत-चीन सीमा (एलएसी) पर गलवान घाटी में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए जिनमे बिहार के वीर शहीद जवान जयकिशोर सिंह ने भी वीरता के साथ लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. भारत माँ के ऐसे वीर सपूत के परिजनों से मिलने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके घर पहुंचकर शोक-संवेदना प्रकट करते हुए वीर शहीद के नाम पर स्मारक और गेट निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि
दुश्मन को अपनी वीरता का परिचय देकर देश की ख़ातिर शहादत देने वाले वैशाली के वीर शहीद जवान जयकिशोर सिंह के पिता श्री और परिजनों से मिल शोक-संवेदना प्रकट की.
हम स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जल्द ही वीर शहीद के नाम पर स्मारक और गेट निर्माण का कार्य शुरू करेंगे.