CM ने दिया केंद्र को धन्यवाद

पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में दी गयी छूट के निर्णय पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि, “केन्द्र सरकार का ये निर्णय उपयुक्त एवं स्वागतयोग्य है”.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, ” अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को बिहार लाने के हमारे आग्रह पर केन्द्र सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है. इससे बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फॅसे हुये बिहार आने को इच्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को यहाँ आने में सुविधा होगी और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
नीतीश कुमार ने कहा है कि, “केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन जनहित में है और सबको इसका पालन करना चाहिये. बिहार सरकार ने इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का हमेशा अनुपालन किया है”.