Big NewsPoliticsफीचर

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अमित शाह और नड्डा से भी मिले

नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की.

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के समर्थन से नई सरकार बनाने के लिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) और इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) को छोड़ने के बाद जनता दल (यूनाइटेड) सुप्रीमो की यह पहली यात्रा थी.

यह बैठक नीतीश कुमार सरकार के 12 फरवरी को होने वाले शक्ति परीक्षण से पांच दिन पहले हुई.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से भी मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करने की संभावना है.

बता दें, भगवा दिग्गज और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (BJP leader LK Advani) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा.

अब इधर उधर नहीं होंगे – नीतीश

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद, सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से एक साथ थे. बीच में 2 बार इधर उधर जरूर हो गए, लेकिन अब कभी नहीं. फिर वहीं रहेंगे, अब इधर उधर नहीं होंगे.”

एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, “इस पर चर्चा करने के पीछे कोई तर्क नहीं है. यह किया जाएगा. उन्हें शुरू से सब पता है…”

बताते चलें, नीतीश कुमार ने इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ फिर से पाला बदलते हुए, पटना के राजभवन में नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

यह दो साल में दूसरी बार था कि नीतीश कुमार ने एक गठबंधन से दूसरे गठबंधन में लगाई. एक दशक से कुछ अधिक समय में यह उनका पांचवां क्रॉसओवर था. नीतीश के साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, श्रवण कुमार सहित छह अन्य मंत्री ने भी पहले शपथ ली थी.