Big NewsPoliticsक्राइमफीचर

सीएम बेहोशी की हालत में हैं, व्यवस्था चरमरा गई है – विपक्ष

पटना / नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार सुबह दरभंगा (Darbhanga) से एक अत्यंत ही दुखद खबर सामने आई जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या (Murder of Mukesh Sahni’s father Jitan Sahni) कर दी गई. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (Jagunath Reddy, IPS) ने जीतन सहनी की हत्या की पुष्टि की है.

इधर, राजनीतिक गलियारों में मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां एनडीए के नेता कह रहे हैं कि हत्या के पीछे जो भी होगा, उसे जल्द पकड़ कर जेल कि सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. वहीं दूसरी ओर विपक्ष नीतीश की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार अपराधियों की गिरफ्त में है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा.

बिहार के मंत्री नितिन नबीन (Bihar Minister Nitin Nabin) का कहना है, ”…तत्काल प्रभाव से एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. हत्या के संभावित कारण निजी दुश्मनी या अन्य बड़े कारण लग रहे हैं…सरकार तत्काल मामले की जांच कराएगी” प्रभाव और सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी… जंगल राज तब था जब अपराधी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास में छिपते थे और वहीं से काम करते थे, हमारी सरकार में अपराधियों को पता है कि देर-सबेर उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी.”

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Independent MP from Purnea, Pappu Yadav) का कहना है, ”…बिहार में पिछले कुछ दिनों में सिलसिलेवार हत्याएं हुई हैं…राज्य सरकार को राज्य की कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार अपराधियों की गिरफ्त में है…क्या यही है नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सुशासन?…”

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav) कहते हैं, “…बिहार में क्या चल रहा है? कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या नहीं होती…मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में (Chief Minister is in an unconscious state of mind) हैं. उन्हें अब तक पता भी नहीं चला होगा कि कुछ हुआ है….राज्य में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं (No political leader is safe in Bihar) है… बिहार की व्यवस्था भगवान भरोसे (Bihar is at the mercy of gods) है…”

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Union Minister & BJP MP Giriraj Singh) का कहना है, “आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है.”

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) का कहना है, ”…बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है…अगर बिहार में नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो इसका साफ मतलब है कि आम आदमी दया पर निर्भर है” भगवान…बीजेपी (BJP) और एनडीए (NDA) नेता इस पर चुप क्यों हैं? उन्हें सामने आना चाहिए और बोलना चाहिए…”

जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU leader Neeraj Kumar) का कहना है, ”वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है… पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी… हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि वह आएं.” अगर वह आरोपी को किसी भी तरह से जानता है या उसके पास कोई जानकारी है, तो उसे मुकेश सहनी के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए…”

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर कहते हैं, “राज्य सरकार जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी…नीतीश कुमार सरकार में आरोपी जरूर पकड़े जाएंगे और सजा दी जाएगी.”

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह कहते हैं, “जिस तरह से लोग राम राज्य की कल्पना करते हैं, नीतीश जी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हत्या की ऐसी घटनाएं हर जिले में हो रही हैं. चाहे वह आम मामला हो.” आदमी हो या कोई महत्वपूर्ण, हर हत्या एक हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”

बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा, “वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या की खबर एक बेहद चौंकाने वाली घटना के रूप में आई. जिस तरह से उनकी बेरहमी से हत्या की गई, वह बहुत परेशान करने वाली है. अपराधी चाहे कहीं का भी हो, वे पकड़े जायेंगे.”

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का ये कहना है, “मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है. इससे हम सभी काफी दुखी हैं. दुख की इस घड़ी में पूरा बिहार मुकेश सहनी के साथ खड़ा है, हम सभी उनके दुख में सहभागी हैं. सीएम नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को नहीं बख्शती है; इस दुख की घड़ी में पूरा बिहार मुकेश सहनी के साथ खड़ा है. इस अपराध में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दुख की इस घड़ी में हम मुकेश सहनी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं…”

बिहार सरकार के एससी एवं एसटी कल्याण मंत्री जनक चमार कहते हैं, ”अभी-अभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह बहुत ही दुखद घटना है जो ग्रामीण इलाकों में हुई है.’ सुपौल जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के इस घटना के जिम्मेदार लोग बच नहीं पाएंगे.”

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है, “हम घटना स्थल के रास्ते में हैं और उनके घर जाएंगे. मुकेश जी, जो इस समय मुंबई में हैं, भी लौट रहे हैं. हमने उनसे बात की है. पुलिस, जो मौके पर है, हमने डीएसपी से संपर्क किया है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है. हमें उम्मीद है कि जांच तेजी से आगे बढ़ेगी.”

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है, “मुकेश सहनी के पिता की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मैं सरकार की ओर से बिहार के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इसमें शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र सजा दी जाएगी.”