PatnaPoliticsफीचर

सिर्फ राजनीतिक पैंतरेबाजी की है सीएम ने

पटना (TBN रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश सरकार ने अपने 15 साल के लंबे शासन में खेत और गैर-कृषि क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया है.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि सत्ता में बने रहने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है वह राजनीतिक पैंतरेबाजी है. कोई आश्चर्य नहीं कि बिहार में बेरोजगारी देश में सबसे अधिक है.

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी साथ देते हुए कहा है कि हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ.

तेज प्रताप यादव ने ‘राजद ने ठाना है, बिहार बचाना है’. ‘बदले सरकार, बदलिए बिहार’. ‘तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार’. जैसे नारों के साथ भाई तेजस्वी को समर्थन करते हुए नीतीश सरकार पर करारा वार किया है.