Big NewsPatnaPoliticsफीचर

CM ने किया क्वारंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्तिथ अपने आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के 20 क्वारंटाइन केंद्रों पर उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं का डिजिटल निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केंद्रों की साफ सफाई की बारीकी से जाँच-पड़ताल की. नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पष्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, रोहतास, गया, पूर्णिया तथा बेगूसराय के जिलाधिकारियों से क्वारंटाइन केंद्रों स्थिति की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को क्वारंटाइन में रहना जरूरी है और यही सभी लोगों के हित में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.  कोरोना से बचाव का यही प्रभावी उपाय है. 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी को बिहार में ही काम दिया जायेगा.  इच्छुक लोगों के जाॅब कार्ड बनवाकर सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करायें . श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नये उद्योगों को बढ़ावा दें.

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में पेवर ब्लाॅक उद्योग की असीम संभावनायें हैं. जल-जीवन-हरियाली, घर तक पक्की गली-नालियां एवं अन्य योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों में पेवर ब्लाॅक का इस्तेमाल करें. जीविका से भी जोड़ कर महिलाओं को रोजगार दिलायें.

मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से कहा कि बिहार में ही रहकर अपने श्रमबल एवं स्किल का यहीं उपयोग कीजिये.आप सभी लोग बिहार के विकास में  भागीदार बनें.

क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों ने मुख्यमंत्री के निर्देष पर की गयी व्यवस्थाओं को सराहाते हुए सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग अब बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के जिलाधिकारी एवं विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से वहां रह रहे प्रवासी जुड़े थे.