Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

चिराग के NDA से अलग होने के प्रश्न पर भड़के गिरिराज, कहा कोई इंटरव्यू दिया है क्या?

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पटना पहुंचे. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान NDA में सब कुछ ठीक होने का दवा किया. गिरिराज सिंह ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के खींचतान की बात से इंकार करते हुए कहा कि एनडीए में 100 नहीं 200 प्रतिशत सब ठीक है.

इसी बीच जब मीडिया ने चिराग पासवान द्वारा सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर NDA से अलग होने की बात को लेकर सवाल किया गया तो गिरिराज भड़क गए. उन्होंने मीडिया से ने ही पूछा कि चिराग पासवान ने इस बारे में कोई इंटरव्यू दिया है क्या?

गौरतलब है कि LJP द्वारा बार-बार सम्माजनक सीटों की बात की जा रही है. बुधवार को इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आवास पर बैठक भी हुई थी. जिसके बाद BJP की ओर से यह दावा किया गया था कि सीटों को लेकर एनडीए के अंदर सहमति बन गई है.

लेकिन बैठक के तुरंत बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने कोर कमिटि के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी मेरी मां के समान है. इसके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.