Big NewsPatnaPoliticsफीचर

एक्शन मोड में चिराग पासवान पार्टी के साथ कल करेंगे वर्चुअल मीटिंग

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने किसी बड़े फैसले को लेकर पूरी तरह अपना मन बना लिया है. इसी बीच खबर ये सामने आई है कि वे सोमवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. चिराग कल अपने पार्टी के नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे से वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी, बिहार के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रधान महासचिव, सभी जिलाध्यक्ष, एलजेपी के सभी सांसद विधायक और संभावित उम्मीदवारों को जोड़ा जाएगा.

बता दें कि चिराग पासवान शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे थें और उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव और बिहार में कोरोना और बाढ़ के हालात पर चर्चा की.

साथ ही साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी थी और चिराग पासवान एक विस्तारित बैठक के जरिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और अन्य नेताओं के साथ संवाद करने वाले हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि चिराग सोमवार को इस वर्चुअल मीटिंग में कौन सी बातें कहते हैं और क्या वो अपना समर्थन जदयू से वापस ले सकते है.