चिराग है NDA के साथ, एक जुट है NDA : भूपेंद्र यादव
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | NDA में LJP को लेकर लोगों के सारे प्रश्नों पर अब विराम लगता नज़र आ रहा है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है. भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि NDA पूरी तरह से एकजुट है और बिहार चुनाव में एक बार फिर से NDA जीतेगी. बिहार में JDU, BJP और LJP साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान से मेरी बात हुई है. वे NDA के साथ हैं और वे कहीं नहीं जा रहे है. वे NDA का साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे.
सीटों के बंटवारे को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई है. बैठक में अमित शाह समेत बिहार BJP के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई. बैठक के बाद भूपेंद्र यादव के इस बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि NDA के अंदर सीट शेयरिंग की लेकर बात बन गई है.
बताते चलें कि पिछले कई दिनों से लोजपा द्वारा सीटों मांग को लेकर NDA के अंदर घमासान चल रहा था. LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कई बार सम्माजनक सीट नहीं मिलने पर 143 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात की जा रही थी.