चिराग की पीएम से कोरोना पर चर्चा
पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना को हराने के लिए बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित राज्यों और कोरोना के चलते लॉकडाउन से पनपे हालत का जायजा लेने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इसी क्रम में नरेंद्र मोदी बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से भी विचार विमर्श करेंगे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कल बुधवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी जमुई के हालात के बारे में चिराग पासवान से जानेंगे. इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली इस विशेष चर्चा पर सबकी निगाहें हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चर्चा में कई बड़े मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत होगी. बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक पावर कमेटी का गठन किया जो लगातार कोरोना को लेकर काम कर रही है.